ऑपरेशन सिंदूर में 'आकाशतीर' ने उड़ा दी थी पाकिस्तान की नींद, इसे बनाने वाली देसी कंपनी के आ गए मजे, रॉकेट हुए शेयर
Updated on
20-05-2025 12:48 PM
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया था। भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान ने ड्रोन का काफी इस्तेमाल किया था। इसमें तुर्की में बने ड्रोन भी शामिल थे। इन ड्रोन को भारत के स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने हवा में ही नष्ट कर दिया था। भारतीय सेना के अनुसार, इस सिस्टम ने 100% सटीकता के साथ काम किया और हर खतरे को रोका। अब आकाशतीर को बनाने वाली कंपनी के शेयर में तेजी आई है।आकाशतीर को पूरी तरह से भारत में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की ओर से विकसित किया गया है। यह आर्मी और एयर फोर्स दोनों के रडार से जुड़ा होता है। इससे यह एक ऑटोमेटेड कमांड और कंट्रोल सिस्टम बन जाता है। इसका मतलब है कि यह जल्दी से समझ सकता है कि हवा में क्या हो रहा है। यह दोस्ताना और दुश्मन की चीजों के बीच अंतर बता सकता है। साथ ही, यह आस-पास के हथियारों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर सकता है।सरकारी कंपनी है बीईएल
बीईएल सरकारी कंपनी है, जो एयरोस्पेस, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और डिफेंस सेक्टर में काम करती है। इसमें 51% भारत सरकार की हिस्सेदारी है। साथ ही 7.5% हिस्सेदारी एलआईसी और 4 फीसदी हिस्सेदारी बैंक ऑफ बड़ौदा की है। इस कंपनी की स्थापना 1954 में हुई थी। कंपनी का हेडक्वॉर्टर बेंगलुरु में है, लेकिन देश के कई शहरों में इसकी यूनिट खुली हुई हैं। यह कंपनी दुनिया के कई देशों में काम करती है। इसमें अमेरिका, सिंगापुर, वियतनाम आदि शामिल हैं।