उड़ नहीं पाएगा फाइटर F-35, फुस्स हो जाएगी मिसाइल... अमेरिका को क्यों आंखें दिखा रहा है चीन?
Updated on
20-05-2025 12:44 PM
नई दिल्ली: दुनिया की दो सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्तियों अमेरिका और चीन के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों देशों के बीच हाल में एक ट्रेड डील हुई थी। इसके तहत दोनों ने एकदूसरे पर हाल में लगाए गए टैरिफ में भारी कटौती की थी। लेकिन कुछ ही दिनों में अमेरिका और चीन के बीच फिर तनातनी बढ़ने लगी है। चीन का कहना है कि अमेरिका इस डील को लेकर गंभीर नहीं है और इसका उल्लंघन कर रहा है। चीन ने अमेरिका चिप एक्सपोर्ट कंट्रोल को एडजस्ट कर रहा है। उसके अपनी गलतियों को दुरुस्त करना चाहिए। साथ ही उसने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने मनमानी की तो वह भी जवाबी कार्रवाई करेगा।टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच कई दिनों तक तनातनी चली थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगा दिया था। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका के सामान पर 125 फीसदी टैरिफ लगाया था। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हाल में जेनेवा में एक डील हुई थी। इसके तहत दोनों ने एकदूसरे पर टैरिफ में कटौती की है। यह व्यवस्था फिलहाल 90 दिनों के लिए है। लेकिन दोनों देशों के बीच भरोसे की कमी लगातार बनी हुई है और इसे देखते हुए इस डील के ज्यादा दिन तक टिकने की उम्मीद नहीं है।