आज से खुल गया बोराना वीव्स आईपीओ, प्राइस बैंड और GMP से लेकर तमाम बातें जानें यहां
Updated on
20-05-2025 12:46 PM
मुंबई: सूरत की एक टेक्सटाइल कंपनी, बोराना वीव्स (Borana Weaves)। यह कंपनी अपना IPO लेकर आई है। इस कंपनी का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का लक्ष्य है कि वो 67.08 लाख नए शेयर जारी करके लगभग 145 करोड़ रुपये जुटाए। बोराना वीव्स के IPO का GMP 55 रुपये है। मतलब है कि शेयर बाजार में लिस्ट होने पर शेयर की कीमत 26% तक बढ़ सकती है।पूरी तरह से फ्रेश इश्यू
यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इसका मतलब है कि इससे मिलने वाला सारा पैसा सीधे कंपनी को मिलेगा। बोराना वीव्स इस पैसे का इस्तेमाल सूरत, गुजरात में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (manufacturing unit) बनाने में करेगी। इससे कंपनी की ग्रे फैब्रिक (grey fabric) बनाने की क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा, कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल (working capital) की जरूरतों को पूरा करने और कुछ सामान्य कॉर्पोरेट (corporate) कामों के लिए भी करेगी।