शाहरुख उठे और आशुतोष से कहा- चलो शॉट लेते हैं
दया बताते हैं कि इसके बाद जो हुआ, वह वो कभी नहीं भूल सकते। एक्टर ने कहा, 'शाहरुख खुद ही उठकर खड़े हुए। वो मेरे पास आए और अपना हाथ मेरे कंधे पर रखा। उसने धीरे से कहा, मुझे पता था कि तुम बाइक चलाना नहीं जानते।' इसके बाद शाहरुख ने
आशुतोष गोवारिकर की तरफ देखा और कहा, 'आशु, चलो शॉट लेते हैं।'
शाहरुख ने कहा- गलती मेरी है, मैंने बैलेंस बिगाड़ दिया
दया शंकर पांडे ने बताया, 'शाहरुख के ऐसा कहने पर आशुतोष ने मुझे घूर कर देखा, लेकिन तब शाहरुख ने उन्हें रोका और कहा, 'तुम क्या देख रहे हो? यह मेरी गलती थी। मैंने इसका बैलेंस बिगाड़ दिया।'