बॉक्स ऑफिस: Raid 2 ने टॉम क्रूज की 'मिशन इस्पॉसिबल 8' को दिखाया देसी जलवा, सोमवार को 'केसरी चैप्टर 2' पस्त
Updated on
20-05-2025 12:56 PM
टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। अमेरिका और बाकी देशों से 6 दिन पहले इंडिया में रिलीज हुई इस फिल्म का जलवा देखने लायक है। दो दिनों के पहले वीकेंड में 33.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने के बाद अब इसने सोमवार को भी बढ़िया बिजनस किया है। दूसरी ओर, अजय देवगन की हिट साबित हो चुकी 'रेड 2' भी घुटने टेकने का नाम नहीं ले रही है। हिंदी के दर्शकों में इसका परचम लहरा रहा है। 19वें दिन भी इसने करोड़ों में कारोबार किया है और अब 150 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के डायरेक्शन में बनी 'मिशन: इम्पॉसिबल 8' बीते शनिवार 17 मई को भारत के साथ ही जापान, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रिलीज हुई है। जबकि अमेरिका और बाकी देशों में यह 23 मई को रिलीज होगी। दिलचस्प है कि इस फिल्म ने सभी पांच देशों में तगड़ी ओपनिंग ली है और तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनस कर लिया है।
'मिशन इम्पॉसिबल 8' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर MI8 ने सोमवार को 6.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले रविवार को इसने 17.00 करोड़ रुपये और ओपनिंग डे पर शनिवार को 16.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। इस तरह तीन दिनों में इसने भारत में 40.25 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्शन किया है। सोमवार को वीकडेज होने के बावजूद सिनेमाघरों में टॉम क्रूज की फिल्म के लिए औसतन 15.65% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।
US में रिलीज के साथ ही 100 मिलियन डॉलर पार होगी MI8
'मिशन: इस्पॉसिबल फ्रेंचाइजी' की पिछली फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और इसने भारत में 131.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि 'मिशन इस्पॉसिबल 8' की कमाई की रफ्तार को देखकर यही लग रहा है कि यह हिंदुस्तान में 200 करोड़ के पार जा सकती है। यह फिल्म दुनियाभर में टॉम क्रूज के फैंस के लिए क्रेज बनकर आई है। अमेरिकी बॉक्स ऑफिस के पंडितों का अनुमान है कि 23 मई को जब यह US में रिलीज होगी, तो सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में 100 मिलियन डॉलर से अधिक की ओपनिंग कर सकती है। कुल मिलाकर, यह फिल्म अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है।
'रेड 2' मूवी कलेक्शन
दूसरी ओर, 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की तगड़ी कमाई के बावजूद अजय देवगन की 'रेड 2' अपना दम दिखा रही है। सोमवार को भी इसने देश में 2.25 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस क्राइम ड्रामा ने 19 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 151.50 करोड़ रुपये का तगड़ा कारोबार किया है। सोमवार को इसके शोज में 14.85% सीटों पर दर्शक दिखे, जो MI8 से थोड़े ही कम हैं।
'रेड 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसमें कोई दोराय नहीं है कि हिंदी के दर्शकों में अभी भी 'रेड 2' का दबदबा है। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये है और यह अब तक 31.50 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमा चुकी है। विदेशों में इस फिल्म ने 19 दिनों में 24.25 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है, जबकि देश और विदेश मिलाकर 'रेड 2' का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 205.00 करोड़ रुपये है।
'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इन दोनों के बीच अक्षय कुमार और आर माधवन की 'केसरी चैप्टर 2' भी है, जो अब ठंडे बस्ते में चली गई है। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 32 दिनों में देश में 90.94 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 141.10 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का दुभाग्य ही है कि तारीफ के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो सकी। सोमवार को 32वें दिन इसने 29 लाख रुपये का बिजनस किया है। जबकि एक दिन पहले रविवार की छुट्टी के बावजूद इसने 70 लाख रुपये ही कमाए थे।
2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में…
हाल ही में मुंबई में हुए इवेंट में ग्लैमर और डांस का तड़का लगा। अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा थडानी, जैकलीन फर्नांडीज…
स्टार-बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है। मेकर्स आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर प्रोमो रिलीज करते रहते…
एक जमाना था, जब मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन थे। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम…
टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इन…
अमेरिकी रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर संगीन आरोपों में मुकदमा चल रहा है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीन डिडी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिन…
अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिसबता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग शुरू…