सलमान खान मूडी हैं, अचानक गुस्सा हो जाते हैं? मुकेश ऋषि ने एक्टर की 'दारू पार्टी' के बारे में सब सच बता दिया
Updated on
20-05-2025 12:56 PM
एक जमाना था, जब मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन थे। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम किया। उन्होंने हाल ही में भाईजान के साथ अपने रिश्ते-दोस्ती के बारे में बात की। उनके मूड स्विंग होने की अफवाहों को भी खारिज किया और बताया कि वो कैसे हैं।
Mukesh Rishi ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके सबसे करीबी दोस्त सलमान खान होंगे। वो कहते हैं, 'सलमान एक ऐसे थे, उनके साथ जो 2-3 फिल्म करने में कामयाब रहे। वो बहुत फ्रेंडली हैं और शाम को एक माहौल बनाने की पहल भी करते हैं। जब उनके साथ 'बंधन' (1998) कर रहे थे, बेंगलुरु में शाम को प्लान बन जाता था कि आज चलेंगे रेस्टोरेंट में खाना खाएंगे, किसी पब में, इस तरह का बॉन्ड है। कभी एक्सरसाइज कर ली साथ में तो उनके साथ इस तरह का होता है।'
'लोग अक्सर उन्हें गलत समझते हैं'
सलमान के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत मूडी हैं और उनका सेट पर मूड स्विंग होता है। इस पर मुकेश ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बर्ताव नहीं देखा। वो बोले, 'हमारे बीच कभी ऐसा पल नहीं आया, जब हमें लगा कि हम खराब हैं। समय के साथ जिंदगी बदल जाती है और दूरियां बढ़ती हैं, क्योंकि लोग मिलना बंद कर देते हैं। पार्टियों में जाना बंद कर देते हैं और साथ में काम करना बंद कर देते हैं। लेकिन मैंने उनका वो साइड कभी नहीं देखा। वास्तव में लोग अक्सर उन्हें गलत समझते हैं।' मुकेश ने ये भी बताया कि वे साथ में शराब पीते थे।
अमिताभ, अक्षय और आमिर का भी किया जिक्र
उन्होंने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और आमिर खान के बारे में भी बात की। उन्होंने बिग बी के साथ तीन फिल्में की हैं। दोनों के बीच सम्मान का रिश्ता है। हालांकि, अमिताभ उनके साथ लंबी बातचीत नहीं करते थे, लेकिन सेट पर उनके बीच अच्छा तालमेल बना रहा। उन्होंने कहा, 'प्यार और सम्मान को जबरदस्ती नहीं किया जा सकता है, वे दिल से आते हैं।' उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते को पूरी तरह से प्रोफेशनल बताया और आमिर खान के मिलनसार स्वभाव का जिक्र किया।
2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में…
हाल ही में मुंबई में हुए इवेंट में ग्लैमर और डांस का तड़का लगा। अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा थडानी, जैकलीन फर्नांडीज…
स्टार-बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है। मेकर्स आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर प्रोमो रिलीज करते रहते…
एक जमाना था, जब मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन थे। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम…
टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इन…
अमेरिकी रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर संगीन आरोपों में मुकदमा चल रहा है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीन डिडी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिन…
अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिसबता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग शुरू…