रैपर सीन डिडी का खौफनाक चेहरा! गर्लफ्रेंड की सहेली को भी नहीं बख्शा
Updated on
20-05-2025 12:53 PM
अमेरिकी रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर संगीन आरोपों में मुकदमा चल रहा है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीन डिडी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिन पर यकीन करना किसी भी फैन के लिए मुश्किल है। सेक्स ट्रैफिकिंग और रैकेटियरिंग जैसे संगीन अरोपों को झेल रहे रैपर को लेकर अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की सहेली ने गवाही दी है। सीन डिडी की एक्स गर्लफ्रेंड कैसी वेंचुरा की सहेली केरी मॉर्गन ने दावा किया है कि रैपर ने उनका गला घोंटने की कोशिश की और चुप रहने के लिए 30 हजार डॉलर यानी करीब 25 लाख रुपये भी दिए।
सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर केरी के ये आराप तब लगे हैं, जब पहले ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैसी वेंचुरा ने दावा किया था कि रैपर ने उन पर कई बार हमला किया। केरी मॉर्गन ने सोमवार को कोर्ट में गवाही दी और खुलासा किया कि 2018 में आर एंड बी सिंगर के कैलिफोर्निया स्थित हॉलीवुड हिल्स वाले घर में उनके साथ यह घटना घटी थी। केरी ने बताया कि रैपर ने उनका गला घोंटा और हैंगर से मारा। इतना ही नहीं, चुप कराने के लिए सीन डिडी ने केरी को 30,000 अमेरिकी डॉलर भी दिए।
केरी मॉर्गन ने कोर्ट में क्या बताया
'पेज सिक्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, 39 साल की केरी मॉर्गन ने अदालत में कहा, 'कैसी और मैं म्यूजिक सुन रहे थे। वह बाथरूम जाने के लिए उठी... तभी वह (सीन) अंदर आया था। मुझे लगता है कि उसके पास चाबी थी और उसे पता नहीं था कि मैं लिविंग रूम में थी। वह मेरे पीछे से आया और मेरा गला घोंटने लगा। जब मैं उठी तो उसने मेरे सिर पर हैंगर से वार किया।' केरी मॉर्गन ने बताया कि सीन डिडी यह जानना चाह रहा था कि कैसी वेंचुरा उसे किसके साथ धोखा कर रही थी।'
'वो पागलों की तरह कर रहा था'
केरी मॉर्गन ने कोर्ट से कहा, 'वह पागलों की तरह कर रहा था। मैं तब भी यही सोच रही थी कि ये पागल हो गया है।' जब केरी से पूछा गया कि क्या इस हमले में उन्हें कोई चोट आई, तो उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगी थी, चक्कर भी आया था और कई बार उल्टी भी हुई।
सीन डिडी पर केस करना चाहती थीं केरी मॉर्गन
प्रॉसिक्यूशन की वकील ने कोर्ट को बताया इस हमले के बाद केरी मॉर्गन, सीन डिडी के खिलाफ मुकदमा दायर करने वाली थीं। लेकिन बाद में उसने कैसी वेंचुरा के जरिए केरी से एक एनडीए (नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) पर साइन करवाया और चुप्पी साधने के लिए तुरंत 30,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया।
केरी ने 2016 के होटल की घटना का भी किया जिक्र
वकील ने यह भी बताया कि इस वाकये के बाद केरी मॉर्गन ने कैसी वेंचुरा के बीच बातचीत बंद हो गई थी। उसने इसके बाद कभी वेंचुरा या डिडी से बात नहीं की। अपनी गवाही के दौरान, केरी ने यह भी बताया कि 2016 में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में सिंगर-मॉडल पर हमला करने के बाद सीन डिडी हथौड़ा लेकर कैसी वेंचुरा के घर आया था। इस भयानक हमले के वीडियो इंटरनेट पर पहले भी वायरल हुए हैं।
केरी मॉर्गन बोलीं- मैं डिडी का गुस्सा देख डर गई थी
केरी मॉर्गन ने कोर्ट से कहा कि वह सीन डिडी के गुस्से को देखकर डर गई थी और कैसी वेंचुरा भी अधिकतर मौकों पर सुन्न दिखती था। मॉर्गन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उसे इस बात की परवाह थी कि वह अंदर आया और उसने मारा।'
कैसी वेंचुरा ने कहा था- उसने मेरे मुंह में जबरन पेशाब करवाया
बीते हफ्ते कैसी वेंचुरा ने भी कोर्ट में गवाही दी थी। एक्स गर्लफ्रेंड ने बताया कि सीन डिडी ने उसे 'सनकीपन' का शिकार बनाया। कैसी ने दावा किया एक पार्टी में सीन डिडी ने मेल एस्कॉर्ट बुलाए थे और जबरन उनसे कैसी के मुंह में पेशाब करवाया था। कैसी ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे घटिया दिन था।
सितंबर 2024 में गिरफ्तार हुए थे सीन डिडी
जानकारी के लिए बता दें कि सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर सेक्स ट्रैफिकिंग, रैकेटियरिंग की साजिश और वेश्यावृत्ति करवाने के आरोप लगे हैं। बीते साल 16 सितंबर 2024 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बीते 12 मई को कोर्ट उनके खिलाफ सुनवाई शुरू हुई है। सीन डिडी की तीन जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। अब अगर उन पर दोष साबित होता है तो उन्हें ताउम्र जेल की सलाखों के पीछे बिताना पड़ सकता है।
2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं। वो पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में…
हाल ही में मुंबई में हुए इवेंट में ग्लैमर और डांस का तड़का लगा। अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा थडानी, जैकलीन फर्नांडीज…
स्टार-बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है। मेकर्स आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर प्रोमो रिलीज करते रहते…
एक जमाना था, जब मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन थे। उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम…
टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इन…
अमेरिकी रैपर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स पर संगीन आरोपों में मुकदमा चल रहा है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीन डिडी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिन…
अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिसबता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग शुरू…