'कनप्पा' रिलीज डेट और बजट
'
कनप्पा' की रिलीज़ की तारीख अब 27 जून घोषित की गई। हाल ही में इसका टीज़र रिलीज़ किया गया था। इसमें प्रभास को 'दिव्य संरक्षक' रुद्र के रूप में दिखाया गया था। यह भी पता चला कि अक्षय कुमार अपनी तेलुगू डेब्यू में भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे। टीजर ने काफी चर्चा बटोरी है। ये भक्ति, बलिदान और भव्यता की ऐतिहासिक कथा की एक झलक पेश करती है। बता दें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ है।