निगम के दो और सौर-ऊर्जा संयंत्र 15-अगस्त तक होंगे शुरू:ऊर्जा क्षमता 30 मेगावॉट से ज्यादा होगी

Updated on 20-05-2025 11:37 AM

भोपाल नगर निगम के दो और सौर ऊर्जा संयंत्र 30 जुलाई तक बिजली का उत्पादन शुरू कर देंगे। लेकिन, इसका उद्घाटन 15 अगस्त को किया जाएगा। यह संयंत्र प्रति घंटे 20.5 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेंगे। एक दिन पहले नीमच में पहले चरण के 10 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया था।

यह संयंत्र हर घंटे 7 से 8 मेगावाट बिजली बना रहा है। इसका परीक्षण 14 अप्रैल को शुरू हुआ था। इसके बाद इसका उद्घाटन किया गया। एक संयंत्र पर 41 करोड़ रुपए खर्च हुआ। इसमें से निगम ने 14 करोड़ रुपए दिए। इससे निगम को सिर्फ 4.20 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिलेगी, जबकि अभी निगम को एक यूनिट पर 6.14 रुपए खर्च करना पड़ता है। एक संयंत्र से हर साल 1 करोड़ 75 लाख यूनिट बिजली बनाने की उम्मीद है।

164 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट

नगर निगम कुल 4 प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसमें 10-10 मेगावाट दो और शेष दो 10.5-10.5 मेगावाट के हैं। प्रत्येक प्रोजेक्ट पर 41-41 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यानी कुल 164 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। इसमें नगर निगम 54 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इससे 25 साल तक नगर निगम को सभी खर्च मिलाकर करीब 4.20 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। इसके साथ ही पावर बैंक भी बनेगा। यानी ज्यादा बिजली बनने पर वह पावर बैंक में जमा कर सकेगा।

ऐसी स्थिति में निगम को केवल 10 मेगावाट के एक संयंत्र से हर साल 3 करोड़ 39 लाख 50 हजार की बचत होगी। पूरी क्षमता यानी 41 मेगावाट उत्पादन शुरू होने पर यह बचत कम से कम 4 गुना यानी 12 करोड़ से अधिक होगी। अगले वर्षों में टैरिफ के बढ़ने पर निगम पर पड़ने वाला अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा।

अगले 25 सालों तक मिल सकेगी सस्ती दरों पर बिजली

पहले चरण में 10 मेगावाट का उत्पादन शुरू हो गया है। दूसरे चरण में दो संयंत्रों को भी 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इससे निगम को 25 साल तक सस्ती दरों पर बिजली मिल सकेगी। 

-हरेंद्र नारायण, कमिश्नर नगर निगम



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 May 2025
कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत का मामला 28 साल बाद फिर से चर्चा में है। सोमवार को उनके भाई अनुराग मिश्रा शिकायत दर्ज कराने टीटी नगर थाने पहुंचे। उन्होंने…
 20 May 2025
भारतीय पर्यटकों पर हाल ही में पहलगाम में हुए हमले और उसके बाद भारत की एयर स्ट्राइक तनावपूर्ण माहौल के बीच तुर्किए की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।…
 20 May 2025
बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस हादसे के बाद स्कूल-कॉलेज खुलने से पहले बसों की सुरक्षा और फिटनेस पर प्रशासन सख्त हो गया है। अब सभी शैक्षणिक बस ऑपरेटरों को स्कूल…
 20 May 2025
​मिसरोद में लव-जिहाद के हंगामे के बीच देर रात दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। मामले को लेकर हिंदू संगठन ने विरोध दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर…
 20 May 2025
शराब तस्करी को ‘अस्थायी परमिट’ की आड़ में वैध ठहराने वाले आबकारी विभाग के अफसरों पर शिकंजा कसने लगा है। मामले में धार के तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह…
 20 May 2025
मप्र की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर की कार्यप्रणाली पर भारत के लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। ऑडिट रिपोर्ट में 17 गंभीर कमियां सामने आईं।…
 20 May 2025
भोपाल नगर निगम के दो और सौर ऊर्जा संयंत्र 30 जुलाई तक बिजली का उत्पादन शुरू कर देंगे। लेकिन, इसका उद्घाटन 15 अगस्त को किया जाएगा। यह संयंत्र प्रति घंटे…
 20 May 2025
सभी विभागों को दो दिन के अंदर सीएम हेल्पलाइन पर आईं शिकायतों को हल करना होगा। अधिकारी 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का पहले निराकरण करें। पिछले माह की…
 20 May 2025
प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास कार्यों की धीमी रफ्तार होने पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्माण…
Advt.