हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से सुर्खियों में आए 'यात्री डॉक्टर' यूट्यूब चैनल वाले नवांकुर चौधरी ने 24 घंटे के भीतर फिर सफाई दी है। रोहतक के रहने वाले नवांकुर ने 15 मिनट का वीडियो जारी किया।
इसमें नवांकुर ने कहा कि ज्योति उसकी फ्रेंड नहीं, बल्कि सिर्फ फैन है। इसी के नाते पाकिस्तान एंबेसी में उसके साथ फोटो खिंचवाई। पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप पर नवांकुर ने कहा कि मेरे पिता ने 20 साल सेना में सर्विस की। ताऊजी एयरफोर्स में रहे। मुझे देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है।
नवांकुर ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी एंबेसी की पार्टी में 500 इंडियंस थे। वह पाकिस्तान जाने वाले यूट्यूबरों को वहां बुलाते हैं। चैनल से 4 वीडियो डिलीट करने की बात पर नवांकुर ने कहा कि वह हनीमून की वीडियो थीं, बाकी ट्रैवलिंग के कोई वीडियो नहीं हटाए।
नवांकुर ने कहा...
व्यूज के लिए मुझे टारगेट कर रहे नवांकुर ने कहा- मेरा नाम नवांकुर चौधरी है। मैं रजिस्टर्ड MBBS डॉक्टर हूं। मैं यात्री डॉक्टर नाम से यूट्यूब चैनल चलाता हूं। इसी चैनल से मुझे फेम मिला। लोग मुझे इसलिए टारगेट कर रहे हैं और फेक न्यूज फैला रहे हैं, ताकि उन्हें व्यूज मिलें। मेरे खिलाफ फेक नैरेटिव चला रहे हैं। मैं अपनी इन्वेस्टिगेटिव एजेंसीज का पूरा साथ देने को तैयार हूं। कोई भी एजेंसी या पुलिस या दूसरा कोई हो, मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं।
मेरे खिलाफ कोई केस नहीं, किसी ने बुलाया भी नहीं नवांकुर ने कहा- मेरे खिलाफ कहीं भी अभी तक कोई केस दर्ज नहीं है। किसी भी जांच एजेंसी ने मुझे या मेरे पेरेंट्स को कॉन्टैक्ट नहीं किया है। न ही मेरे घर पर कोई गया है। किसी ने हमें एप्रोच नहीं किया है। इसका कारण एक ही हो सकता है कि मैं कहीं भी इन्वॉल्व नहीं हूं। मुझे बुलाना भी होता तो अब तक एजेंसी बुला लेती। अगर फ्यूचर में भी बुलाएंगे तो मैं तैयार हूं। चाहे NIA, CBI, CID या पुलिस हो और कोई भी एजेंसी हो, जितने दिन इन्वेस्टिगेशन चाहें, मैं सहयोग करने को तैयार हूं।
मेरे पिता ने 20 साल फौज को दिए नवांकुर ने कहा- जितने लोग मुझे नहीं जानते, वह मेरी पोस्ट देखें, अंटार्कटिका पहुंचना मेरी बहुत बड़ी अचीवमेंट थी। अंटार्कटिका में भी मैं अपने देश का झंडा लेकर खड़ा हुआ हूं। ये तो बहुत छोटी चीज है, हमारी फैमिली 1889 से इंडियन आर्मी को सर्व कर रही है। मेरे फादर ने अपनी जिंदगी के 20 साल आर्म्ड फोर्सेज को दिए। मेरे सगे ताऊ 20 साल इंडियन एयरफोर्स में रहे। इससे ज्यादा कोई देशभक्ति साबित कर सकता है? मेरे दादाजी ने अपने दोनों बेटे इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में भेज दिए थे।
31 बार नहीं, सिर्फ एक बार पाकिस्तान गया नवांकुर ने कहा- मैंने एक चैनल देखा, उसमें कह रहे हैं कि मैं डंकी से अमेरिका गया। मेरे पास US का वैलिड वीजा है, मैं डंकी मारकर क्यों जाऊंगा? यह भी कहा गया कि मुझे इंडिया के बॉर्डर पर पूछा गया कि 2011 से 31 बार पाकिस्तान क्यों गए थे?। 31 बार मैं अलग-अलग देशों में गया हूं। पाकिस्तान सिर्फ में एक बार गया हूं। बहुत सारे लोगों का सवाल है कि मैं पाकिस्तान क्यों गया? सबसे बड़ी वजह है कि मैं दुनिया के हर देश में जा रहा हूं। 197 देशों में मुझे जाना है। 144 देशों में मैं जा चुका हूं। पाकिस्तान जाने से पहले मैं 135 देशों में जा चुका हूं।
घर का मैप सही, तुर्किए-अजरबैजान क्यों, 25 देशों का बायकॉट करो नवांकुर ने कहा- मुझ पर 2 सवाल उठ रहे हैं, एक तुर्किए और दूसरा इंडिया के मैप वाला। मेरे घर पर एक वुडन मैप है, जो मेरे वीडियो में आया। लोगों ने कहा कि गलत मैप लगा है, लेकिन मैं बता दूं कि मेरे घर में सही मैप लगा है। उस टाइम मैंने यह कहा था कि गूगल, एपल जैसी बड़ी कंपनियां मैप गलत दिखा रही हैं तो उन पर केस करो। हमें उन कंपनियों को कहना चाहिए कि गलत मैप मत दिखाओ।
दूसरी बात तुर्किए के बायकॉट को लेकर थी। मैंने सर्च किया कि कितने देश पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करते हैं। मैं ये कहता हूं कि जब पाकिस्तान टेरेरिस्ट स्टेट घोषित हो चुका है तो दूसरे देश उसे वेपन क्यों बेच रहे हैं? मैंने उन सब देशों की लिस्ट भी डाली थी कि इन सब देशों का भी बायकॉट कर दो।
इन सब देशों में भी टूरिज्म करना बंद करो। सिर्फ तुर्किए और अजरबैजान को हम टारगेट क्यों करें? मैं भी चाहता हूं कि पाकिस्तान को वेपन सप्लाई करने वाले देशों के खिलाफ इंडिया सख्त कदम उठाए। उनसे बात करे कि वह टेरेरिस्ट स्टेट को वेपन सप्लाई क्यों कर रहे हैं? ऐसे 25 देश हैं। मैं तो कहता हूं कि सभी को बायकॉट करो। मैंने तुर्किए के बायकॉट का विरोध नहीं किया।