गुस्से से आगबबूला हो गए थे निकोलस पूरन, तोड़ देते ड्रेसिंग रूम का शीशा, आखिर क्या थी वजह?
Updated on
20-05-2025 12:35 PM
लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 61वां मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच को सनराइजर्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और लखनऊ को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। सुपर जायंट्स ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के सामने 206 रन का टारगेट रखा था। हालांकि, यह लक्ष्य हैदराबाद ने 18.4 ओवर में ही आसानी के साथ चेज कर लिया।लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन की इस मैच की दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह ड्रेसिंग रूम में काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, आइये जानते हैं।ड्रेसिंग रूम में निकोलस पूरन ने शीशे पर मारा पैड
निकोलस पूरन ने इस सीजन में ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। वह गजब की फॉर्म में नजर आ रहे थे। लेकिन अचानक से उनकी फॉर्म में गिरावट आई थी। लेकिन, हैदराबाद के खिलाफ वह अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने 26 गेंद में 45 रन की अच्छी पारी खेली। एलएसजी की पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन डबल लेना चाहते थे। लेकिन, उनको अब्दुल समद ने मना कर दिया। इस बा से वह नाराज भी हो गए थे।ओवर की तीसरी गेंद पर अब्दुल समद पूरी तरह से बीट हो गए। गेंद विकेटकीपर इशान किशन के पास गई। हालांकि, पूरन बिना गेंद बर्बाद किए स्ट्राइक पर आना चाहते थे। ऐसे में पूरन ने बाय के चलते स्ट्राइट रोटेट करने की कोशिश की। लेकिन किशन ने उनको रन आउट कर दिया। रन आउट होने के बाद जब पूरन ड्रेसिंग रूम में लौटे तो वह काफी गुस्से में थे। उन्होंने जोर से पैड्स को अपने सामने लगे शीशे पर देकर मारा। पूरा शीशा हिल गया था। उनके बराबर में कप्तान ऋषभ पंत भी खड़े थे। उनका यह रिएक्शन अब्दुल समद के बोल्ड होने के बाद दिखाया गया था।