भिलाई । इस्पात नगरी के प्रसिद्ध लेखक आचार्य डॉ. महेश चन्द्र शर्मा को साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, रचनात्मकता और समग्र साहित्य साधना हेतु राजधानी रायपुर में सम्मानित किया गया। एशियन न्यूज एवं न्यूज प्लस 21 द्वारा आचार्य डॉ. शर्मा को संस्कृत भाषा साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि धर्म, संस्कृति, साहित्य और शिक्षा को लेकर आचार्य शर्मा ने देश-विदेश के अनेक सफल भ्रमण किये हैं। नई दिल्ली और रायपुर से दस पुस्तकें प्रकाशित हैं और यह क्रम जारी है।
राजधानी रायपुर में सम्पन्न इस गरिमामय समारोह में अभिनेता एवं विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, वरिष्ठ विधायक पुरन्दर मिश्र , मोतीलाल साहू, प्रबन्ध सम्पादक जय दुबे, प्रबन्ध निदेशक हर्षित सिंघानिया, साहित्य विद गिरीश पंकज एवं प्रो.सुधीर शर्मा आदि ने डॉ महेशचन्द्र को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किया। उच्च शिक्षा में चालीस वर्षों से अधिक समय तक सफल शिक्षकीय एवं प्रशासनिक सेवायें दे चुके आचार्य शर्मा को पहले भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिखर सम्मान एवं भारत शासन द्वारा साहित्य पुरोधा सम्मान प्रदान किये जा चुके हैं। अभी उन्हें पुन: सम्मानित किये जाने पर शैक्षणिक और साहित्यिक जगत् में हर्ष व्याप्त है।